Garud Commandos, special forces unit of the Indian Air Force organised a demonstration to commemorate 20th anniversary of Kargil Vijay Diwas in Gandhinagar.<br /><br />गांधीनगर एयरपोर्ट पर गरुड़ कमांडो का डिफेंस ड्रील आयोजित किया गया। इस दौरान दुश्मनों को चुटकियों में खत्म कर दिया गया। अचानक हुए ड्रील से लोग अंचभित हो गए। हालांकि बाद में बड़ी संख्या में लोगों ने इस डिफेंस ड्रील को न सिर्फ देखा बल्कि गरुड़ कमांडो की हौसला आफजाई की।
